in

Princess Diya Kumari: जाने इनकी जीवनी, पति, बेटी और सभी जानकारी

princess diya kumari full biography

प्रिंसेस दिया कुमारी जयपुर की पूर्व राजकुमारी है। राजकुमारी दिया एक भारतीय राजनीतिक तथा लोकसभा संसद की सदयस्य है। राजकुमारी दिया अधिकतर सामाजिक कार्यो में भाग लेती रही है। इस आर्टिकल में हमने Princess Diya kumari के बारे में लिखा है। इसके अलावा आपको इस लेख के जरिए उनके पलिटिकल करियर के बारे में भी जानने को मिलेगा।

Princess Diya Kumari

princess diya kumari
Pic: Facebook

राजकुमारी दिया कुमारी जयपुर की राजकुमारी है। उनका जन्म 30 दिसंबर 1971 को हुआ था। राजकुमारी दिया सवाई भवानी सिंह और रानी पद्दमिनी की इकलौती संतान है। ये राजघराने से ताल्लुक रखती है। राजकुमारी दिया राजनीती की अच्छी ज्ञाता है।

राजकुमारी दिया कुमारी राजस्थान विधान सभा में सवाई माधोपुर की तरफ से विधायक रही है। प्रिंसेस दिया कुमारी एक फाउंडेशन की संश्थापक भी है। दिया कुमारी ने 2013 में बीजेपी में भाग लिया था, और दिया कुमारी ने यहाँ जीत हासिल की।

उसके बाद राजकुमारी दिया ने 2019 में लोकसभा चुनाव ने उन्हें राजसंमद से उम्मीदवार बनाया और इस बार भी राजकुमारी दिया ने जीत का आशीर्वाद पाया।

Pic: Facebook

राजकुमारी आये दिन कोई न कोई नया दावा करती रहती है। अभी हाल ही में दिया कुमारी ने दावा किया है की ताजमहल किसी मुंगल बादशाह ने नहीं बनवाया बल्कि उनके पूर्वजों ने बनवाया था। जिस पर मुंगलो ने अपना कब्ज़ा कर लिया था।

दिया कुमारी का कहना है की अब वे इसे वापस लेना चाहती है। उनका कहना है कि वे इस मामले को कोर्ट में भी लेके जाएगी। वे दावा कर रही है की उनके पास इसे से जुड़े कुछ ऐसे दस्तावेज है जो यह साबित करते है कि ताजमहल उनके पूर्वजों द्वारा बनाया गया था।

See also  Gautam Buddha Biography in Hindi: विलासिता को त्याग बने बुद्ध

राजकुमारी दिया का कहना है की जरूरत पड़ने पर वे ये सभी दस्तावेज कोर्ट में पेश करने के लिए तैयार है। इन सब चीज़ों की वजह से राजकुमारी दिया को कॉन्ट्रोवर्सी क़्वीन कहा जाता है।

राजकुमारी दिया ने कुछ समय पहले इस बात का दावा किया था कि वे श्री राम चंद्र जी के वंसज है। उस समय में भी राजकुमारी दिया ने यह कहा था की वे इसे साबित करने के लिए कोर्ट में अपनी वंशवली का सबूत देने के लिए तैयार है।

दिया कुमारी ने अपने पिता को श्री राम चंद्र जी के बेटे कुश के 309 वां वंशज बताया था। राजकुमारी दिया की वर्तमान में उम्र 52 साल है।

Princess Diya Kumari Political Career

Pic: Facebook

राजकुमारी दिया कुमारी ने 10 साल पहले 2013 में पहली बार राजनति में कदम रखा था। दिया कुमारी 2013 में माधोपुर से विधायक चुनी गई थी। उसके बाद राजकुमारी दिया ने 2019 में राजसमंद से लोकसभा के चुनाव में भी जीत हासिल की थी।

भातीय जनता पार्टी ने राजकुमारी दिया पर भरोसा दिखाते हुए जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा शीट से खड़ा किया था। दिया कुमारी भी भाजपा के भरोसे पर खरा उतरते हुए चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल की थी।

लोगो का कहना है कि राजस्थान विधानसभा में भाजपा चुनाव जीतती है तो राजकुमारी दिया मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदार हो सकती है।

Princess Diya Kumari Husband

राजकुमारी दिया जब अपनी ग्रेडुएशन पूरी कर रही थी, तब 1989 में इनकी मुलाकात नरेंद्र सिंह से हुई। दिया कुमारी का कहना है की जब नरेंद्र अपनी कॉमर्स से सीए कर रहे थे। तब वे अपने एकाउंट्स के काम से ही उनके दफ्तर में मिली थी।

Pic: amarujala

दिया कुमारी ने बताया कि उन्हें नरेंद्र से बात करके बहुत अच्छा लगा था। उनका कहना था कि उन्हें नरेंद्र से पहली नजर का पहला प्यार हो गया था। दिया कुमारी ने बताया कि उनकी ईमानदारी और सादगी ने उनका दिल जीत लिया था।

See also  Raja Harishchandra ki Kahani: जिनके सामने देवता भी झुके

नरेंद्र और दिया कुमारी ने एक-दूसरे से बात करना शुरू कर दिया था। एक बार जब दिया कुमारी अपने पेरेंट्स के साथ विदेश यात्रा पर गई तो उन्हें ये अहसास हुआ कि वे नरेंद्र के बिना नहीं रह सकती और वे उनके लिए एक कॉमन फ्रेंड से भी ज्यादा है।

दिया कुमारी नरेंद्र से शादी करना चाहती थी। इसलिए दिया ने अपनी माँ पद्द्मिनी देवी को नरेंद्र के बारे में बताया। उनकी माँ पद्द्मिनी को ये जानकर बहुत ही दुःख हुआ परन्तु उन्होंने दिया को समझाया और उन्हें लगा की कुछ दिनों में दिया इन सबसे बाहर आ जाएगी।

परन्तु राजकुमारी दिया का नरेंद्र के प्रति प्यार और लगाव बढ़ता गया। दिया और नरेंद्र 6 साल तक एक दूसरे से छुप-छुप कर जयपुर से बाहर दिल्ली में अपने फ्रेंड्स के यहाँ मिलते रहे। उन दोनों ने 1994 में आर्य समाज के रीती रिवाज़ों से शादी कर ली।

दिया कुमारी और नरेंद्र दोनों ने ही 2 साल तक अपने-अपने घरवालों को शादी के बारे में कुछ नहीं बताया। और फिर 2 साल बाद 1997 में दिया कुमारी ने अपनी माँ पद्द्मिनी देवी को अपनी शादी के बारे में बताया।

राजकुमारी दिया के पिता भवानी सिंह ने नाराजगी जताई परन्तु कुछ समय बाद उन्होंने भी इस शादी को अपना लिया। दिया कुमारी ने बताया की 1997 में सही तौर तरीको से उनका विवाह हुआ और उसके बाद बहुत ही धूम-धाम से उनका रिसेप्शन हुआ।

राजकुमारी दिया के दो लड़के और एक लड़की है। दिया कुमारी के बड़े लड़के का नाम पद्द नाथ सिंह, छोटे लड़के का नाम लक्ष राज सिंह और लड़की का नाम गौरवी है।

Pic: amarujala

राजकुमारी दिया अपने माता-पिता की अकेली संतान है। इसलिए राजा सवाई भवानी सिंह ने अपनी पुत्री दिया के बड़े बेटे पद्द नाथ को जयपुर का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया।

राजकुमारी दिया और नरेंद्र की शादी बस 19 सालो तक ही चली। उसके बाद उन दोनों ने अपनी-अपनी सहमति से तलाक ले लिया। राजकुमारी दिया अब भातीय जनता पार्टी की सदस्य है।

See also  Keerthy Suresh: जाने इनकी जीवनी, परिवार, कैरियर और रोचक तथ्य

Princess Diya Kumari Daughter

Pic: Instagram

प्रिंसेस दिया कुमारी की बेटी का नाम प्रिंसेस गौरवी कुमारी है। गौरवी कुमारी ने न्यूयोर्क के गैलाटिन स्कूल ऑफ़ इंडिवीडुअलिज़ेड स्टडी से ग्रेजुएशन की है।

उन्होंने मीडिया एंड कम्युनिकेशनस में स्नातक किया है। उन्हें पारंपरिक राजस्थानी कपड़े पहनना बहुत पसंद है। राजकुमारी गौरवी कुमारी इंस्टाग्राम पर भी है। उन्हें इंस्टाग्राम पर 1 लाख 74 हज़ार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते है।

princess gauravi kumari in traditional dress
Pic: Instagram

गौरवी प्रिंसेस दिया कुमारी फाउंडेशन (PDKF) जयपुर की को-फाउंडर है। पीडीकेएफ स्टोर एक रिटेल आउटलेट है। ये स्टोर उन उत्पादों को प्रदर्शित करता है, जो की प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन के साथ काम करने वाली महिलाओं द्वारा तैयार किया गया है।

gauravi kumari pdkf co-founder
Pic: Instagram

Princess Diya Kumari Social Media Details

Pic: Facebook
सोशल मीडियाअकाउंट हैंडलफॉलोअर्स (2023 में)
इंस्टाग्राम@diyakumariofficial2 लाख 44 हाज़र
वेबसाइटdiyakumari.org
ट्विटर@KumariDiya4 लाख 55 हज़ार
फेसबुक@diyakumari6 लाख 2 हज़ार
ईमेलdiyakumarioffice@gmail.com

निष्कर्ष (Conclusion)

राकुमारी दिया कुमारी जयपुर की राजकुमारी है। ये स्वर्गीय ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह और रानी पद्द्मिनी देवी की अकेली संतान है। इनका बचपन इनकी दादी की देखरेख में बीता। दिया कुमारी की नरेंद्र सिंह से लव मैरिज हुई थी।

इनके तीन बच्चे भी है। दिया कुमारी का नरेंद्र से 19 साल बाद तलाक हो गया था। उसके बाद राजकुमारी दिया कुमारी ने राजनीति में कदम रखा। हम आशा करते है कि आपको राजकुमारी दिया कुमारी के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा।

Read More: Akash Anand BSP: जाने इनकी जीवनी, पत्नी और पूरी जानकारी

FAQ (Frequently Asked Questions)

प्रिंसेस दीया कुमारी कौन है?

प्रिंसेस दीया कुमारी जयपुर के राजघराने की राजकुमारी है। उनके पिता महाराजा सवाई भवानी सिंह इंडियन आर्मी में ब्रिगेडियर के पद पर थे। फिलहाल दिया कुमारी राजसमंद चुनाव क्षेत्र से राजस्थान लेजिस्लेटिव असेंबली की सदस्या है। उन्होंने 23 मई 2023 को अपना पद संभाला था।

दीया कुमारी के पति कौन है?

दीया कुमारी के पति का नाम नरेंद्र सिंह है। उन दोनों ने 1994 में आर्य समाज के रीती रिवाज़ों से शादी कर ली और अपनी शादी की बात अपने घर वालों से दो साल तक छुपा कर रखी। नरेंद्र सिंह पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) है।

दीया कुमारी की उम्र कितनी है?

दीया कुमारी की उम्र 2023 में 52 साल हो चुकी है।

What do you think?

Leave a Reply