टेलीग्राम के संस्थापक एंव सीईओ पावेल ड्यूरोव को फ़्रांस के हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया था। जिसकी गिरफ्तार होने की ऑनलाइन खबरे सोशल मीडिया पर वारयल हो गई। सीईओ के गिरफ्तार होने की बात भारत सरकार को पता चल गई। भारत सरकार अलर्ट हो है। टेलीग्राम में जबरन वसूली और जुआ जैसे अपराधियों के लिए जाना जा रहा है। भारत सरकार ने टेलीग्राम की जांच करानी शुरू कर दी। भारत सरकार ने टेलीग्राम ऐप की जाँच गृह मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रोद्योगिक द्वारा की जा रही है।
टेलीग्राम पर ही यूजीसी-नीट का पेपर लीक हुआ था। टेलीग्राम पर यह पेपर 5 हज़ार से 10 हज़ार तक बेचा गया था। इसी के कारण टेलीग्राम बैन की खबरे सामने आई।
टेलीग्राम के संस्थापक एंव सीईओ पावेल ड्यूरोव को गिरफ्तार करने के बाद उन पर ड्रग्स, धोखाधड़ी, आतंकवादी और साइबर खतरों के आरोप, और बाल यौन सामग्री आदि और भी आरोप है।
[zombify_post]